Hello दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम आपको Tenda Router Login कैसे करें. इसके बारे में बताने वाले है. आप इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से अपने Tenda Router में Login कर सकते है.
Tenda Router को device से connect कैसे करें
Tenda Router Login : Tenda Router में Login करने के लिए आपको सबसे पहले इसका default username और password का पता होना जरुरी होता है. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल यह फिर pc को Tenda Router से कनेक्ट करना है. आपको इसे कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Tenda Router को on करना है. on करने के बाद आपको अपने मोबाइल या pc में wifi को on करना है.
अब आपके सामने आपके Router का नाम दिखाई देगा. आपको अपने Router के नाम पर क्लिक करना है. अब आपको password डालने के लिए कहा जायेगा. अब आपको password में Admin डालना है. इतना करते ही आपका device Tenda Router से कनेक्ट हो जाएगा. अब आपको इसका डिफॉल्ट IP address ओपन करना है. जो आपके Tenda Router बॉक्स पर भी लिखा होता है.
Tenda Router में Login कैसे करें?
Tenda Router | 192.168.0.1 | Login |
सबसे पहले router में लॉगइन करने के लिए आपको एक default IP Address दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल ब्राउज़र में किया जाता है. और किसी भी router को सेटअप करने से पहले उसे ब्रॉडबैंड से कनेक्ट करना होता है.
- सबसे पहले आपको Tenda router को on करना है.
- इसके बाद Tenda router में दिया गया reset बटन एक बार दबा कर रिसेट कर लेना है.
- इसके बाद यदि आप अपने मोबाइल से Tenda के router में login करना चाहते हैं तो अपने फोन के WiFi को on करिए और tenda राऊटर के वाईफाई से कनेक्ट कर लीजिए (रिसेट करने से WiFi का पासवर्ड नहीं डालना होगा)
- अब आपको इसका default IP Address ( 192.168.0.1 ) इस आईपी एड्रेस को क्रोम ब्राउज़र में ओपन करना है
- अब आपका Tenda router का होम पेज खुल जायेगा.
- यदि नहीं खुलता और username और password पूछता है तो दोनों में admin डाल कर login कर सकते हैं।
- इस प्रकार से आप आसानी से Tenda के router में लॉगिन कर पाएंगे।
नोट– यदि आईपी एड्रेस गलत बताता है तो default IP पता करने के लिए अपने मोबाइल के WiFi की सेटिंग में चले जाये और वहाँ पहले से कनेक्ट tenda के वाईफाई पर क्लिक करें आपको IP address दिख जायेगा और उसी आईपी का इस्तेमाल आप क्रोम ब्राउज़र में कर सकते हैं.
Tenda Wi-Fi का Default Password क्या है?
जब आप नया-नया Tenda wireless router खरीद कर लाते हैं तो उसके WiFi में कोई भी पासवर्ड नहीं होता और अगर पासवर्ड मांगता है तो आप admin डाल कर कोशिश कर सकते हैं. यदि ये admin password गलत बताता है तो आप 123456 को भी कोशिश कर सकते हैं. अगर इसके बाद भी WiFi कनेक्ट नहीं हो रहा तो आप अपने router को reset कर सकते हैं.
इसके अलावा अन्य जानकारी जैसे की default username, password, IP address और Wi-Fi का पासवर्ड राऊटर के बॉक्स पर या उसके यूजर गाइड में दिया होता है.