दोस्तों अगर आप एक youtuber है. या फिर आप ऑनलाइन कोई ऐसा काम करते है. जहाँ आपको Google AdSense अकाउंट की जरुरत है. तो हो सकता है. की आपके साथ ऐसा problem आया हो. (This may be due to an existing account) यह problem हमारे एक youtuber भाई के साथ आया है.
जैसे की आप इस इमेज में देख सकते है. की इस youtube चैनल पर सैम problem आ रहा है. अब हम यह कैसे fix कर सकते है. पहले जानते है. की यह problem क्यों आता है.
existing account Error क्यों आता है?
दोस्तों इस तरह का error आपको तब देखने को मिलता है. जब आपका Adsense account एक से आधिक हो. तो अगर आपको भी यह error देखने को मिल रहा है. तो आप भी समझ जाए की आपका भी पहले से कोई Google AdSense अकाउंट बना हुआ है. जब आप अपने चैनल को monetize के लिए अप्लाई करते है. तो आपको reply में जब reject कर दिया है. और आपके पास जो मेल भेजा जाता है. उसे में आपको उस Google AdSense का gmail id के कुछ डिजिट देखें को मिलता है.
existing account Error को fix कैसे करे ?
Google AdSense policy के अनुसार आप सिर्फ एक ही Google AdSense account रख सकते है. और आप श्रीफ लाइफटाइम में एक बार ही Google AdSense account बना सकते है. तो ऐसे में आपको इस error को fix करने के लिए आपको अपने एक Google AdSense account को डिलीट करना है. और अगर आपको फिर भी यह error आ रहा है तो आप इस error को fix करने के लिए एक नए मोबाइल नंबर और नए gmail account से किसी और एड्रेस और नाम से एक account बना ले.
fix existing account Error YouTube चैनल?
Youtube चैनल पर इस error को fix करने के लिए आपको चैनल के monetize पेज पर आ जाना है. पेज पर आने के बाद आपको step-2 पर आ जाना है. यह आपको Cahnge Association का ऑप्शन मिलता है. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब आपको proceed बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपसे आपके gmail का password enter करने के लिए कहा जायेगा. आपको अपना password enter कर देना है.
अब आपके सामने यह ऑप्शन आएगा. यह आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेग. अब आपको अपने adsense account को लिंक करना है. जैसे की पहला ऑप्शन (Yes, I have an exisiting account)+ जिसका मतलब है. की आपका पहले से कोई adsense account है. अगर आपका पहले से कोई adsense account है. तो आपको (Yes, I have an exisiting account) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. और आपको उस gamil से अपने adsense account को लिंक कर देना है. और अगर आपके पर कोई भी adsense account नही है. तो आप (No, I don’t have an an exisiting account) पर क्लिक कर देना है.
तो आप जैसे ही (No, I don’t have an an exisiting account) पर क्लिक करेंगे तो आपको फिर उस gamil id को सेलेक्ट करना है. जिसे आप account बना चाहते है. इसके बाद आप इस पेज पर आ जांयेंगे. आपको अब इस पेज में सबसे पहले Country को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको i accept the agreement बॉक्स को टिक कर दें है. और create account पर क्लिक कर देना है.
Your associated Adsense account was disapproved. This may be due to an existing account
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज पर आने के बाद आपको Get Started बटन पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सभी details को भर देना है. आपको account type में individual सेलेक्ट करना है. आपको आपको अपना वही नाम टाइप करना है. जो आपके government document में है. क्योंकि जब आपके adsense account में 10$ हो जाएंगे. तब आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करना होता है. और एड्रेस वेरीफाई करने के लिए आपको अपने किसी भी government document से आपके account को वेरीफाई करना होता है. सभी details को भरने के बाद आपको बस सबमिट करना है.
adsense account
नोट : आप जब अपने एड्रेस को टाइप करेंगे तो आपको अपने एड्रेस के लास्ट में अपना मोबाइल नंबर टाइप कर देना है. जिसे की आपका जब वेरिफिकेशन पिन आये तो पोस्टमेन आपके नंबर पर कॉल कर सकें. क्योंकि अगर आप ऐसा नही करते है. तो हो सकता है. की आपका वेरिफिकेशन पिन आप तक न पहुचे. क्योंकि adsense कभी भी मोबाइल नंबर प्रिंट नही करना है. अगर मोबाइल नंबर एड्रेस लाइन में है. तो प्रिंट कर देगा.
सबमिट करते है. आपके सामने Redirecting uou to your host दिखेगा. और इनता करते है. आपका जो (This may be due to an existing account error) है. वह ठीक हो जाएगा और आपका चैनल monetization के लिए review में चला जायेगा. और अगर आपका चैनल पर किसी तरह के youtube partner program policy का उल्घन नहीं किया गया होगा तो आपके चैनल को monetization कर दिया जायेगा.
तो दोस्तों उम्मीद है. की आपको हमारी यह पोस्ट की जानकारी आच्छी लगी होगी अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.