नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस पोस्ट में स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम union bank में zero balance account ओपन करना सीखेंगे.
union bank में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले इस पेज पर आ जाना है. इसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा. आप लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर आ सकते है.
पेज लिंक : union bank
इस पेज पर आने के बाद आपको इस में आपके सीधे हाथ के साइड में Savings Account का ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर क्लिक कर देना है.
अब आप इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको सबसे पहले टाइटल सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको Full Name टाइप करना है. और Gender को सेलेक्ट करना है. और इसके बाद आपको Father name, mother name, और Date Of Birth, टाइप कर देना है. और Mobile Number, Pan Card Number, Aadhaar Card Number, Email Id, टाइप कर देना है. इसके बाद आपको Id Proof को सेलेक्ट करना है. और फिर सेलेक्ट किए गए. Id Proof का Number टाइप कर देना है. और फिर State, District, सेलेक्ट कर लेना है. और फिर आपको जिस भी Branch में अकाउंट ओपन करना हो उसे सेलेक्ट कर लेना है. और continue पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर और email id पर एक otp भेजा जाएगा. आपको मोबाइल नंबर पर आए. otp को मोबाइल otp बॉक्स में टाइप कर देंगे और Email id पर आए. otp को email otp बॉक्स में टाइप कर देंगे और continue बटन पर क्लिक कर देंगे
कंटिन्यू पर क्लिक करते ही पके इस पेज पर आ जाएंगे. इस पेज में आपको Permanent Address, Communication Address टाइप करना है. जैसे की अगर आपका Permanent Address, और Communication Address सेम है. तो Permanent Address, Same as Communication Address बॉक्स पर टिक कर देना है.
अब आपको Other Details को भरना है. Other Details में आपको सबसे पहले Occupation को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको Rellgion को सेलेक्ट करना है. फिर Caste को इतना करने के बाद आपको अपनी Annual income, और Source of Income बताना है. फिर NetWorth, और आपका Place of birth, country of birth, बताना है. इसके बाद आपको Nature of Activity को सेलेक्ट करना है. फिर आपको Marital Status को सेलेक्ट करना है. और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.
अब आपको Nominee details को टाइप करना है. उसके लिए आपको सबसे पहले अगर आपको अभी Nominee डिटेल्स को अभी ऐड नही करना है तो आपके सामने Nominee Rwquired Yes या फिर No अगर आपको अभी Nominee को ऐड नही करना है तो आपको NO को सेलेक्ट करना है. और अगर आप अभी Nominee डिटेल्स को ऐड करना है. तो आपको YES पर क्लिक कर देना है. और इसके बाद आपको Nominee का Full Name, टाइप कर देना है. फिर आपको Nominee Relation, सेलेक्ट करना है. की Nominee के साथ आपका किया रिश्ता है. इसके बाद आपको Nominee Address, टाइप करना है. अगर आपका और Nominee का एक ही एड्रेस है तो आपको Same as address बॉक्स को टिचक कर देना है. इसके बाद आपको निचे आ जाना है. और निचे आने के बाद आपको सेलेक्ट करना है. की आपको बैंक से कोन-कोन सी सुविधा चाहिए. जैसे की Internet Banking,ATM cum Debit card, Mobile banking, Sms Banking, Cheque Book आदि आपको जोभी शुविधा चाहिए. उसे टिक कर दे. और इसके बाद आपको Sumit Application पर क्लिक कर देना है.
इतना करते ही आपका application सबमिट हो जाएगा. अब आपको एक Reference Number दे दिया जाएगा. आपको इस पेज में निचे की ओर Download Application Form का ऑप्शन मिलता है. आपको इसे डाउनलोड कर लेना है.
और इसका प्रिंट निकाल लेना है.
जब आपका application सबमिट हो जाता है तो आपके Email id पर भी आपका Reference Number और आपके ब्रांच का पूरा एड्रेस भेजा जाता है. और साथ ही ब्रांच का Contact नंबर भेजा जाता है. और आपको निचे बताया जाता है. की अपने जो फॉर्म को प्रिंट किया है उसके साथ क्या-क्या देना होगा. जैसे की आपको फॉर्म के साथ Pan CARD, aadhaar card और आपको Id Proof के लिए Pan या फिर aadhaar card देना ही होगा. और आपको साथ ही Residence Proof भी देना है. और आपको Two latest passport size photographs भी देना है. इतना अपने ब्रांच में जमा करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा. आपको एप्लीकेशन को सबमिट करने के 30 दिन के अंदर ही आपको अपने ब्रांच में जमा करना होता है.
तो दोस्तों आप इस तरह से union bank में zero balance account ओपन कर सकते है, दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आपका इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद. आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.
Tage : union bank of india, how to open union bank account online, union bank me account kaise khole, union bank me account kholne ke liye document, online union bank account kaise khole, online union bank account opening form, union bank zero balance account opening online, union bank me khata kholna hai, union bank khata kholne ka form, union bank of india me khata kaise khole, union bank online form kaise bhare, union bank online form 2019, union bank student account opening online