नमस्ते दोस्तों आज हम इस post के whatsapp के new privacy policy के बारे में जानेगे. whatsapp new privacy policy को हिंदी में जानने के लिए इस post को पूरा पढ़े.
अंग्रेजी में एक कहाबत है. If You’re Not Paying For It, You Become The Product अगर आप कोई उत्पाद फ्री में ले रहे है. या कोई Product फ्री में ले रहे है. तो आप खुद ही Product है. और यह बात WhatsApp से यह बात notification साबित होगी है. पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर के 200 करोड़ लोगो को WhatsApp का एक notification आया है.
क्या है whatsapp new privacy policy?
बहुत सारे लोगो के WhatsApp पर यह notification आ चूका होगा. और बहुत सारे लोगो ने इसे पढ़े बिना ही हरे बटन पर click कर दिया होगा. अगर आपके WhatsApp पर अभी तक यह notification नही आया है, तो जल्द ही आपके WhatsApp पर यह notification आएगा. और आपसे हरा बटन दवाने के लिए कहा जाएगा. हम आपको आज पहले इस इस WhatsApp के इस notification के बारे में आगाह करने जा रहे है.
इस WhatsApp के notification में लिखा गया है. अगर आप 8 February 2021 तक अगर इसके शर्तो को नही मानते है.
यानि इस हरे बटन को नही दवाते है. तो आपके WhatsApp account को डिलीट कर दिया जायेगा. और अगर आपको WhatsApp इस्तेमाल करना है तो आपको इसके शर्तो को माना ही होगा. और आपको इसके हरे बटन पर click करना ही होगा.
क्या है आपका डाटा?
इस notification में WhatsApp बता रहा है. की अब हम आपके WhatsApp डाटा को फेसबुक के साथ शेयर करेंगे. और हमे उस डाटा को इस्तेमाल करने की अनुमति दे.
जैसे ही आप Notification के हरे बटन पर click करते है तो उसके बाद आप WhatsApp को अपनी सभी तरह के डाटा को फेसबुक को साथ शेयर करने का अनुमति दे देते है. अब बात करते है, कि WhatsApp आपके किस तरह के डाटा को फेसबुक के साथ शेयर करेगा.
हम आपको बाते दे की WhatsApp और Facebook दोनों ही एक कंपनी है. अगर WhatsApp आपके डाटा को फेसबुक को देता है. तो फेसबुक का business और बढेगा. जिसके लिए WhatsApp आपका नंबर, contact details, message, group, photo, videos, और अगर आप WhatsApp payment से लेन-देन करते है तो आपके account details, payment details, आदि जैसे जानकारी अपने पास रखेगा. आप किसे क्या बात कर रहे है. किसको क्या भेज रहे है. यह सभी जानकारी को अपने पास save करेगा. जिसका इस्तेमाल वह अपने business के लिए करेगा.
अब अगर किसी को कोई फोटो या फिर विडियो send करते है. तो उसे WhatsApp की कंपनी अपने साथी कंपनी के साथ शेयर करेगा. और WhatsApp, फेसबुक कभी भी आपके उस विडियो, फोटो को अपने वेबसाइट पर Republic कर सकता है. और यह करने का उसके पास आधिकार होगा. और आप कुछ नही कर सकते है.