दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे. की आप कैसे अपने WordPress Admin Login URL को Manually कैसे चेंज कर सकते है. और वह भी (Without Plugin) तो चलिए शुरू करते है. बिना देरी के?
WordPress Admin Login URL को चेंज क्यों करना चाहिए?
दोस्तों अगर आप अपने वेबसाइट को WordPress पर चला रहे है. तो आपको पता होगा . WordPress पर लॉग इन करने के लिए आपको wp-Admin URL का इस्तेमाल करना होता है. और यह लगभाग सबको पता है. जिसे आपके वेबसाइट का हैक होने के चांस बहुत ही ज्यादा हो जाता है. तो ऐसे में आप अपने वेबसाइट को secure कैसे कर सकते है. वह भी बिना किसी Plugin के यही जानकारी आपको इस पोस्ट में complete जानकारी देंगे.
WordPress Admin Login URL को चेंज कैसे करें?
अगर आप अपने Admin Login URL को चेंज करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने cpanel पर लॉग इन करना है. इसके बाद आपको File Manager को ओपन करना है.
अब आपको Public_html फाइल को ओपन करना है. अगर आपका एक से अधिक वेबसाइट है. तो आपको उस वेबसाइट के फाइल को ओपन करना है.
अब आपको इस wp-login.php फाइल को डाउनलोड कर लेना है. क्योंकि अगर आपके वेबसाइट पर किसी तरह का समस्या होती है तो आप इसे अपलोड करके अपने समस्या को समाधान कर सकेंगे.
अब आपको wp-login.php सेलेक्ट करना है. और आपके अपने Mouse के right side क्लिक करना है. और Rename पर क्लिक करना है.
अब आपको Rename करना है. Rename करने के लिए आपको wp-login.php की जगह आपको वह लिखना है. जो आपको url रखना है. और आपको Rename file के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इतना करने के बाद आपको फिर से फाइल को सेलेक्ट करना है. और अपने Mouse के right side क्लिक करना है. और एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब आपको फिर edit बटन पर क्लिक करना है.
URL चेंज कैसे करे?
अब आपके सामने अब आपको control f पर क्लिक करना है.
इतना करते ही आपके सामने सर्च बॉक्स ओपन हो जाएगा. आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है. wp-login और फिर निचे + का आइकॉन दिखेगा. आपको + आइकॉन पर क्लिक कर देना है. replace with में आपको वह फाइल name टाइप करना है. जो अपने rename किया था. और replace all पर क्लिक कर देना है. और सेव बटन पर क्लिक कर देना है. इतना करते ही आपका काम पूरा हो चूका है. अब आपको कुछ भी करने की जरुरत नही है.
अब अगर आप भी www.yourURL.com/wp-admin सर्च करेंगे तो आपको यह error आएगा. अब आपको अपने domain के आगे. वह टाइप करना है. जो अपने फाइल name किया था.
तो दोस्तों आप इस प्रकार से अपने WordPress Admin Login URL को चेंज कर सकते है. बिना किसी plugin के तो दोस्तों उम्मीद है. की आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होगी आपको आपको हमारी यह जानकारी आच्छी लगी होतो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करे. आप सभी का इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद आपका और आपके परिवार का दिन शुभ रहे.