नमस्ते दोस्तों आप सभी का हमारे इस post में स्वागत है. आज के इस post में हम सीखेंगे की आप कैसे अपने मोबाइल से एक Youtube channel बना सकते है.
Youtube channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले Youtube app को ओपन कर लेना है. आप चाहे तो इसके वेबसाइट Youtube.com पर आ जाना है.
Youtube app को ओपन करने के बाद आपको सर्च बार के साथ में आपका profile का ऑप्शन मिलता है. आपको उस पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने आपका gmail दिखेगा आपको उस gmail के ऊपर आपका नाम या फिर अगर अपने पहले कभी youtube चैनल बनाया होगा तो उसका नाम दिखेगा. आपको उस पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आएगा. आपको इस page में your Channel पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपने चैनल का नाम सेट करना होगा. और cerate चैनल पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने यह page आ जाएगा. और आपके सामने आपके चैनल का नाम आ जायेगा. अपने अपने चैनल का जोभी नाम रखा होगा. वह आपको दिखेगा. अब आपको your channel पर click कर देना है.
इसके बाद आपके सामने आपके चैनल का नाम आ जाएगा. आपको आपके चैनल के नाम के निचे add a description का ऑप्शन मिलता है. आपको add a description पर click करके अपने चैनल के बारे में लिख देना है. की आप अपने चैनल पर किसे रिलेटिव विडियो अपलोड करते है. इसके बाद आपको निचे Privacy का ऑप्शन मिलता है. आपको उस पर click कर देना है.
इसके बाद अगर आप अपने चैनल पर विडियो अपलोड करना चाहते है. तो उसके लिए आपको इस विडियो के आइकॉन पर click कर देना है.
आप जैसे ही विडियो आइकॉन पर click करेंगे तो आपके सामने यह page आएगा. आपको इस page में record का ऑप्शन मिलता है. और go LIVE का ऑप्शन मिलता है. और साथ ही आपको अगर अपने GALLRY से विडियो अपलोड करना चाहते है. तो आप वह भी कर सकते है. उसके लिए आपको निचे जितने भी विडियो दिखे आप उनमे से किसी को भी अपलोड कर सकते है. विडियो अपलोड करने के लिए आपको उस विडियो पर click कर देना है. जिस विडियो को आप अपलोड करना चाहते है.
जब आप विडियो को अपलोड करेंगे तो फिर आपको विडियो का TITLE डालने के लिए कहा जायेगा. आपको अपने विडियो से रिलेटिव टाइटल डाल देना है. और फिर विडियो से रिलेटिव Description लिख देना है.
इसके बाद आपको Public सेलेक्ट कर लेना है. और अगर आप अपना लोकेशन add करना चाहते है. तो यह भी आप कर सकते है. विडियो अपलोड करने के लिए अब बस आपको ऊपर में एक ऑप्शन मिलता है. आपको इस पर click कर देना है. इतना करते ही आपका विडियो अपलोड हो जाएगा.
दोस्तों आप इस तरह से अपने मोबाइल से एक नया youtube चैनल बना सकते है. और इस तरह से विडियो अपलोड कर सकते है. दोस्तों अगर आपको हमारे इस विडियो की जानकारी अच्छी लगी होतो हमारे इस विडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभी का इस post को पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.